• 2025-06-30

Jamshedpur hul diwas: हूल दिवस पर सिद्धू-कान्हू को नमन, कुणाल षाडंगी ने किया माल्यार्पण

हूल दिवस के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने पूर्वी सिंहभूम ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और स्वतंत्रता सेनानी सिद्धू-कान्हू को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने मुसाबनी के 3 नंबर बस स्टैंड, चाकुलिया प्रखंड के दिघी गांव तथा जमशेदपुर के हलुदभनी और खुखराडीह में स्थापित प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।


इस दौरान उन्होंने कहा कि सिद्धू-कान्हू जैसे वीरों के बलिदान ने झारखंड को आत्मसम्मान, संघर्षशीलता और आज़ादी की चेतना दी। हूल आंदोलन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का गौरवशाली अध्याय है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।


कार्यक्रम में झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ता, स्थानीय प्रतिनिधि, ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में शहीदों के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।