• 2025-04-16

Jamshedpur National Creativity Olympiad: जमशेदपुर में 20वां राष्ट्रीय रचनात्मकता ओलंपियाड 19-20 अप्रैल को, देशभर के 30 स्कूलों की भागीदारी

Meta Description

Jamshedpur: जमशेदपुर स्थित IEI (इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया) केंद्र 19 और 20 अप्रैल को 20वें राष्ट्रीय रचनात्मकता ओलंपियाड (NCO 2025) का आयोजन कर रहा है। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम वर्ष 2000 में शुरू हुआ था और 2001 से इसे राष्ट्रीय स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, नवाचार और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करना है।

 
इस वर्ष की प्रतियोगिता में देशभर के आठ राज्यों से चयनित 30 स्कूलों की टीमें भाग लेंगी, जिनमें कानपुर, पटना, अलीगढ़, रांची, भुवनेश्वर, तिरुपति, गुवाहाटी और हैदराबाद जैसे शहरों के स्कूल शामिल हैं।
 
कार्यक्रम का स्वरूप दो प्रमुख भागों में विभाजित है:
 
डायरेक्ट डोमेन (19 अप्रैल):
 
पहला राउंड: "शार्क टैंक" स्टाइल में एक विश्लेषणात्मक चुनौती
दूसरा राउंड: विज्ञान सिद्धांतों पर आधारित व्यावहारिक समस्या समाधान
 
ओपन डोमेन (20 अप्रैल):
 
थीम: भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटना
 
इसमें स्थानीय स्कूलों के छात्र कार्यशील मॉडल प्रस्तुत करेंगे।
 
प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में बांटा गया है—जूनियर (कक्षा VI-VIII) और सीनियर (कक्षा IX-XII)। हर श्रेणी से दो सर्वश्रेष्ठ मॉडलों को ट्रॉफी और पुरस्कार दिए जाएंगे।
 
उद्घाटन समारोह 19 अप्रैल को डीएवी बिष्टुपुर की प्राचार्या श्रीमती प्रजा सिंह द्वारा किया जाएगा, जबकि समापन 20 अप्रैल को टाटा स्टील की चीफ - L&D श्रीमती जया एस. पांडा करेंगी।
 
इस कार्यक्रम को टिनप्लेट, टीएसआरडीएस, जेसीएपीसीपीएल, जेएएमआईपोल, टाटा पावर, TRF लिमिटेड आदि कंपनियों का सहयोग प्राप्त है। NCO 2025 न केवल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा, बल्कि नवाचार की दिशा में युवा पीढ़ी को प्रेरित भी करेगा।