Jamshedpur River: जमशेदपुर के डुमरिया प्रखंड से एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शंख नदी के तेज बहाव में एक युवक पेड़ के सहारे जिंदगी से जद्दोजहद करता नजर आ रहा है। यह युवक सुगनाथ हेंब्रम है, जो डुमरिया प्रखंड के बड़ाकांजिया पंचायत के मुखिया सुरेश हेंब्रम का पुत्र है।
सुगनाथ अपने चार दोस्तों के साथ जादूगोड़ा क्षेत्र के बुरुई पुल पर खड़ा था, जब उन्होंने शंख नदी में नहाने का विचार किया। सभी दोस्तों ने अपने कपड़े उतारकर नदी में कूद गए, लेकिन सुगनाथ ने जिन्स पैट और टी-शर्ट पहनकर नदी में छलांग लगाई। पानी के तेज बहाव के कारण सुगनाथ तैर नहीं पाया और लगभग तीन किलोमीटर दूर जादूगोड़ा से काटसाकड़ा तक बह गया।
संयोगवश एक पेड़ सामने आया, जिसे पकड़कर सुगनाथ काफी देर तक लटका रहा। पेड़ की डाल पकड़कर सुगनाथ ने अपनी जान बचाई। बाद में पेड़ से लटका हुआ देख ग्रामीणों ने तत्परता दिखाई और युवक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
ग्रामीणों ने सुगनाथ को पेड़ से लटका हुआ देखा और तत्काल मदद के लिए आगे आए। ग्रामीणों की मदद से सुगनाथ को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना से सुगनाथ के परिवार और दोस्तों में दहशत का माहौल है।
पूर्वी सिंहभूम जिले में शंख नदी समेत अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ने से खतरा मंडरा रहा है। खरकई और स्वर्णरेखा नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे हाई अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने लोगों को नदियों के पास न जाने की अपील की है।
जमशेदपुर के डुमरिया प्रखंड में शंख नदी के तेज बहाव में एक युवक की जिंदगी पर बना मौत का संकट एक बड़ा हादसा टल गया। सुगनाथ की सूझबूझ और ग्रामीणों की मदद से उसकी जान बच गई। इस घटना से हमें नदियों के पास सावधानी बरतने की आवश्यकता के बारे में पता चलता है।