• 2025-06-29

Saraikela Referee Training Camp:खरसावां में फुटबॉल रेफरी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, राष्ट्रीय रेफरी ने दिए टिप्स

सरायकेला-खरसावां जिले के फुटबॉल रेफरियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को अर्जुना स्टेडियम, खरसावां में आरंभ हुआ। यह प्रशिक्षण झारखंड फुटबॉल संघ के निर्देश पर जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया। राष्ट्रीय स्तर के रेफरी श्री ओम प्रकाश ठाकुर ने मुख्य प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित होकर सत्र की शुरुआत

श्री ठाकुर ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि आज रेफरिंग केवल एक खेल से जुड़ा शौक नहीं, बल्कि एक करियर विकल्प बन चुका है। यदि युवा सही मार्गदर्शन और समर्पण के साथ इस क्षेत्र में कार्य करें, तो उन्हें रोजगार के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने प्रशिक्षण सत्र को जिले में फुटबॉल रेफरियों की गुणवत्ता को निखारने की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।

प्रशिक्षण के दौरान श्री ठाकुर ने रेफरी की भूमिका, ज़िम्मेदारियों और नए अंतरराष्ट्रीय नियमों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रतिभागियों को तकनीकी पहलुओं से अवगत कराते हुए व्यावहारिक ज्ञान भी साझा किया।

इस अवसर पर डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, बलराम महतो, संजय सुंडी, बिरेन पॉल, संतोष महतो, रघुनाथ महतो, अनुराग सोय, विकास कुमार, दीकु हेंब्रम, लीलचंद बारीक, धनंजय कालिंदी, एन.के. सिंहदेव, विशाल गोप और रोहित मुंडा सहित कई रेफरी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।