• 2025-06-29

Khunti Village Head Murder: खूंटी में ग्राम प्रधान की हत्या, घर घुसे लुटेरों को लुटपाट का विरोध कर रहे थे, अपराधियों ने मार दी गोली

Khunti Village Head Murder: खूंटी - जिले के लांदुप पंचायत के काड़ेतुबिद गांव देर रात दर्जनो अपराधियों के दहशत में रहा। गांव के ग्राम प्रधान को पहले लाठी डंडे और धारदार हथियार से बेरहमी से काटा उसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और बेखौफ होकर निकल गए। ग्राम प्रधान को पिटता देख उसका भांजा आचू मुंडा बचाने निकला लेकन अपराधियों ने उसपर भी जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतक ग्राम प्रधान के अलावा लांदुप पंचायत क्षेत्र के दिग्गज भाजपा नेता थे और पंचायत समिति के सदस्य भी थे।
जानाकरी के अनुसार देर रात तेज बारिश हो रही थी और बलराम मुंडा अपने घर में थे। इसी दौरान दर्जनो हथियारबंद अपराधी उनके घर घुसे और हमलावर धमकाते हुए कहा कि ग्रामप्रधान बनते हो, पुलिस से बात करते हो, इसके तुरंत बाद बलराम मुंडा पर सभी टूट पड़े। लाठी डंडे और धारदार हथियार से काटकर एवं गोली मारकर उसकी बेरहमी हत्या कर दी। साथ ही बलराम के भांजा आचू मुंडा को भी मारपीट कर घायल कर दिया।
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने लगभग आधा घंटा तक घर में रहे और इस दौरान न केवल हमला किया, बल्कि घर में रखे धान के बोरे फाड़ दिए और अन्य सामानों को भी तोनो से काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया। वारदात कीजानकारी पुलिस को देर रात ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची जांचोपरांत शव को बरामद कर पोस्टमार्टम बीके लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। 
घटना की सूचना के बाद भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों को ढांढस देते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि हत्यारे जल्द ही पकड़े जाएंगे। उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बाद में था पहले तो वह घर का एक सदस्य था जो हमलोगों के बीच मे नही है।
उन्होंने राज्य सरकार और खूंटी पुलिस के विधि व्यवस्था और कार्यशैली पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि खूंटी में लोग आज भी दहशत में रह रहे है। उन्होंने खूंटी प्रशासन एवं पुलिस से अपील की है कि खूंटी जिले की विधि व्यवस्था में सुधार लाएं और किसी की हत्या न हो साथ ही खूंटी में लोग शांति से कैसे रहे इसे खूंटी प्रशासन सुनिश्चित करे।
उधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वारदात की सूचना पर पुलिस एलर्ट मोड में आकर पूरे सड़क मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दिया और इसी दौरान 10 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए अपराधी ग्राम प्रधान के हत्यारे है। डीएसपी वरुण रजक ने हत्याकांड की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला गंभीर है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में ग्राम प्रधान ठेकेदारी करता था।
आशंका जताई जा रही है कि ठेकेदारी से संबंधित विवाद हत्या का कारण हो सकता है। हालांकि उन्होंने बताया कि परिजनों ने पुलिस को बताया कि देर रात अपराधी उनके घर डकैती करने पहुंचे थे, में घुसे अपराधियों को लूटपाट नही करने को कह रहे थे उस दौरान उनपर हमला किया गया।
उन्होंने बताया कि हत्याकांड की जांच की जा रही है और 10 लोग हिरासत में है जल्द ही पूरे हत्याकांड का खुलासा होगा। वही एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि हत्याकांड जांच के लिए डीएसपी वरुण रजक के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई है और गठित एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि अभीतक आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और गिरफ्तार अपराधियों से हथियार बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ जारी है जल्द ही कारणों एवं हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।