• 2025-04-16

Ranchi Airshow: 19 और 20 अप्रैल को रांची में एयर शो, कार्यक्रम में आने वाले दर्शकों के लिए खास इंतजाम, देखिये पूरा शेड्यूल

Meta Description

Air Show Schedule: राजधानी रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी मैदान में 19 और 20 अप्रैल को भारतीय वायुसेना का एयर शो होने जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है. मंगलवार (15 अप्रैल) को सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार अन्य वरीय पदाधिकारियों और कार्यक्रम से जुड़े कर्मियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचें. कार्यक्रम में दर्शकों के लिए खास व्यवस्था की जा रही है, जिससे उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

एयर शो का पूरा शेड्यूल

नामकुम के खोजाटोली आर्मी मैदान में 19 और 20 अप्रैल को एयर शो होगा. कार्यक्रम सुबह 09:45 बजे से शुरू होगा और 10:45 बजे समाप्त होगा. दोनों दिन कार्यक्रम की समयावधि एक ही रहेगी. कार्यक्रम में सभी का प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा. एयर शो का आनंद लेने के लिए आपको सुबह 08:30 बजे तक खोजाटोली आर्मी मैदान में पहुंचना होगा. कार्यक्रम स्थल पर सभी लोगों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था होगी. इसके अलावा वाहन पार्किंग, पेयजल और शौचालय की भी उत्तम व्यवस्था रहेगी.

एयर शो देखने के लिए स्कूली बच्चों को किया गया आमंत्रित

रांची में पहली बार हो रहे इस एयर शो का आनंद उठाने के लिए निजी और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है. डीएसइ बादल राज ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के प्राचार्य को पत्र लिखा है. पत्र में डीएसइ ने कहा, एयर शो बच्चों को एक नया और अनोखा अनुभव देगा, इसलिए बच्चों को कार्यक्रम में अवश्य लायें.

सुरक्षा-व्यवस्था का रखा जायेगा खास ख्याल

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था का खास ख्याल रखा जायेगा. जिला प्रशासन ने विधि-व्यवस्था बनायें रखने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये हैं. इस दौरान बैरिकेडिंग, मेडिकल टीम, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ता, साइनेज इत्यादि की खास व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा-व्यवस्था बनायें रखने के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.