सरायकेला: चांडिल प्रखंड के पालगम स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में प्रस्तावित स्पंज आयरन फैक्ट्री के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति को लेकर जनसुनवाई का आयोजन किया गया था, जिसमें ग्रामीणों की अनुपस्थिति के कारण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।
धुनाबुरु पंचायत के ग्रामीणों ने पालगम मोड़ पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर कंपनी स्थापना का विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्तावित फैक्ट्री गांव के मध्य क्षेत्र में स्थापित की जा रही है, जिसके चारों ओर कई बस्तियां बसी हुई हैं। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा, बल्कि क्षेत्र की खेती, जल स्रोत और वन्य क्षेत्र भी प्रभावित होंगे।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बंद पड़े डिज़ाइन विद्युत लिमिटेड परिसर में कंपनी स्थापित की जा रही है, जिसका जोरदार विरोध पालगम, छतरडीह, सोनालटांड़, रायडीह, बालीडीह, तुलग्राम, बानसा समेत कई गांवों के निवासियों ने किया है। उनका कहना है कि इस प्लांट से क्षेत्र में भूमि क्षरण, प्रदूषण और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होंगी।
स्थानीय लोगों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में वे इस औद्योगिक परियोजना को शुरू नहीं होने देंगे।