सरायकेला: जिले में संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं की उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योग्य किसानों तक योजनाओं का पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि कृषि क्षेत्र को मजबूती मिल सके।
समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, जैविक खेती प्रोत्साहन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना समेत कई योजनाओं की प्रगति का विस्तृत आकलन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि कृषि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसके विकास के लिए योजनाओं का प्रभावशाली धरातल पर क्रियान्वयन जरूरी है।
उन्होंने निर्देशित किया कि बीसीओ, बीएओ, किसान मित्र, एटीएम, बीटीएम, लैम्प्स सदस्य, एफपीओ और जेएसएलपीएस के सीएलएफ व मार्केटिंग मैनेजर आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं की जानकारी ग्राम स्तर तक पहुंचाएं। साथ ही किसानों को उन्नत बीज, कृषि यंत्र, उर्वरक, कीटनाशक आदि अनुदानित दरों पर सुलभ कराएं।
उपायुक्त ने मिट्टी की गुणवत्ता के अनुसार फसलों के चयन और वैज्ञानिक खेती के लिए किसानों को मार्गदर्शन देने, नैनो यूरिया व नैनो डीएपी के लाभ समझाने, तथा जलवायु अनुकूल और जैविक खेती को लेकर पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया।
बैठक के अंत में उन्होंने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी व जवाबदेही जरूरी है। बैठक में उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, जिला कृषि व सहकारिता पदाधिकारी, जेएसएलपीएस परियोजना प्रबंधक, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।