• 2025-06-27

Katihar Female Guard Abuse Allegation: कटिहार महिला गार्ड ने सुरक्षा प्रभारी पर लगाया गंभीर शोषण का आरोप

कटिहार सदर अस्पताल में तैनात महिला सुरक्षा गार्ड ने अपने ही सिक्योरिटी इंचार्ज एन. के. सिंह पर गंभीर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि इंचार्ज ने नौकरी पर बनाए रखने के बदले उसके साथ अशोभनीय व्यवहार किया और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया।

पीड़िता ने बताया कि वह समता सिक्योरिटी एजेंसी के तहत सदर अस्पताल में गार्ड की भूमिका में कार्यरत है। उसके अनुसार इंचार्ज का व्यवहार पहले दिन से ही अनुचित रहा है और इसी तरह की हरकतें करने के कारण पहले भी कई महिला गार्ड नौकरी छोड़ चुकी हैं।

एक अन्य महिला गार्ड ने भी सिक्योरिटी इंचार्ज पर नौकरी में बने रहने के एवज में आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया है।

हालांकि सिक्योरिटी इंचार्ज एन. के. सिंह ने सभी आरोपों को निराधार बताया है और स्वयं को निर्दोष बताया है।

इस पूरे मामले को कटिहार पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

सवाल यह उठता है कि जिस सुरक्षा एजेंसी को अस्पताल में मरीजों, डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है, यदि उसी एजेंसी का जिम्मेदार व्यक्ति महिला कर्मचारियों का शोषण करे तो यह बेहद चिंताजनक और निंदनीय विषय है।