• 2025-04-15

Jamshedpur Kapali Murder: युवक की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

Meta Description

जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावां: जिले के कपाली थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां 32 वर्षीय मोहम्मद हुसैन की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक घटना ताजनगर स्थित मस्जिद-ए-जमीतुन निशा के पास हुई।

मृतक मोहम्मद हुसैन डैम डूबी अंसार नगर का निवासी था। स्थानीय लोगों की सूचना पर कपाली थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह व्यक्तिगत रंजिश या आपसी विवाद मानी जा रही है, लेकिन पुलिस हर पहलु की बारीकी से जांच कर रही है।
 
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, जिससे हत्यारे का सुराग मिल सके।
 
इस जघन्य हत्या की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल पैदा हो गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और जल्द ही मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया है।