Jamshedpur: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के वीमेंस कॉलेज के सामने स्थित बालाजी महिंद्रा के शो रुम के पास काम के दौरान एक बिजली के कर्मचारी की मौत हो गई है. जुगसलाई गौरीशंकर रोड निवासी 37 वर्षीय गब्बर महिंद्रा शो रुम में मेन लाइन से वायरिंग करने का काम कर रहा था. उनके साथ एक हेल्पर भी था.
इसी दौरान वह शोरूम की झूली बिजली की तार की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. वह सड़क पर गिर गया. इसके बाद आनन फानन में उसको टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद लोगों ने हंगामा किया.