Jamshedpur: मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड
नंबर-14 स्थित टाटा स्टील के जूनियर इंजीनियर शाह फैसल के आवास से करीब 20
लाख रुपये के जेवरात चोरी का मामला सामने आया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब शाह
फैसल की पत्नी गोलमुरी स्थित एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जेवर निकालने
प्रथम तल स्थित कमरे में गईं थी पर जैसे ही उन्होंने
अलमारी खोली तो जेवरों का बैग गायब मिला। शाह फैसल ने बताया कि अलमारी का लॉकर बंद
था, लेकिन उसकी चाबी बाहर टेबल पर रखी हुई थी। आशंका है कि चाबी से लॉकर
खोलकर जेवर चोरी किए गए.
परिवार की ओर से तुरंत मानगो थाना को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल
पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
फैसल ने बताया कि घर पर कोई जबरन घुसने के निशान नहीं हैं, जिससे
अंदेशा है कि चोरी किसी परिचित द्वारा की गई हो सकती है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं
से मामले की जांच कर रही है.