आदित्यपुर थाना क्षेत्र के दिन्दली बस्ती में आवास बोर्ड की जमीन पर वर्षों से रह रहे आदिवासी परिवार को हटाने गई प्रशासनिक टीम को स्थानीय लोगों के तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा। मंगलवार सुबह राजा मिंज के परिवार को अतिक्रमण के तहत हटाने के लिए एक बार फिर अभियान चलाया गया, लेकिन स्थानीय लोगों के आक्रोश और विरोध के चलते पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी को लौटना पड़ा।
गम्हरिया अंचल कार्यालय की ओर से मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जैसे ही जेसीबी की मदद से मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई, लोगों ने इसका जबरदस्त विरोध किया। विरोध के कारण कार्रवाई रोकनी पड़ी और टीम को वापस लौटना पड़ा। वहीं, मजिस्ट्रेट सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि टीम पर पथराव भी किया गया
राजा मिंज ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरा मामला एक साजिश का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि उनके घर को हटाने की कार्रवाई तब हो रही है, जब यह मामला रांची हाई कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने पुलिस प्रशासन और जमीन खरीदने वाले बिल्डर पर मिलीभगत कर आदिवासी परिवार को जबरन उजाड़ने का आरोप लगाया।