अरवल (बिहार): जिले के वंशी प्रखंड के शादीपुर गांव में रविवार रात प्रकृति ने कहर बरपाया। वज्रपात (आकाशीय बिजली) की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में अवधेश यादव, उनकी पत्नी राधिका देवी और 21 वर्षीय बेटी रिंकू कुमारी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम लगातार हो रही बारिश से बचने के लिए अवधेश यादव अपने खेत में लगे गेहूं की फसल को पत्नी और बेटी के साथ मिलकर खलिहान में सुरक्षित रखने में जुटे थे। तभी अचानक बारिश तेज हो गई, और तीनों पास के एक पेड़ के नीचे जाकर छुप गए। दुर्भाग्यवश, उसी पेड़ पर बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हृदयविदारक घटना को और भी दुखद बना देती है यह बात कि बेटी रिंकू की इसी महीने शादी होने वाली थी। 19 अप्रैल को तिलक और 25 अप्रैल को शादी की तारीख तय थी। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अब परिवार में केवल तीन छोटी बच्चियां ही बची हैं, जो माता-पिता और बहन को एक साथ खो देने के सदमे में हैं।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को हर संभव मदद देने और बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित करने की मांग की है।