• 2025-06-23

Railway News: बोकारो में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित,यात्रियों को परेशानी

Railway News: मॉनसून की बारिश शुरू होते ही बोकारो पहुंचने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में देरी हो रही है। बोकारो रेलवे स्टेशन में रविवार को कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से काफी देर से पहुंची। सबसे अधिक प्रभावित होने वाली ट्रेनों में हटिया-पटना-कोशी एक्सप्रेस है।
रविवार को भी यह ट्रेन रिशिड्यूल किया गया, जिसके कारण करीब 10.30 घंटे देर रही। सुबह 8.30 बजे बोकारो रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेन शाम करीब 18.35 बजे पहुंची, जिससे यात्री काफी परेशान दिखे।
नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का बोकारो पहुंचने का समय सुबह 9.40 बजे है, जो करीब दिन के 11.14 बजे बोकारो स्टेशन पर पहुंची। वहीं अपने नियत समय पर चलने वाली पटना जनशताब्दी 16.30 की बजाए 16.41 बजे स्टेशन पर आई। जबकि वनांचल एक्सप्रेस 5.55 बजे की बजाए 6.10 बजे बोकारो रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
पटना जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे अमृत प्रकाश ने बताया कि पटना से बोकारो आगमन के समय भी पटना रांची सुपर एक्सप्रेस देर चल रही थी। वहीं अब बोकारो से पटना जाने के दौरान भी ट्रेन लेट होने के कारण परेशानी हो रही है।
दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में इंजीनियरिंग, टीआरडी व एसएंडटी विभाग की ओर से 23 से 29 जून तक रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा। इसको लेकर कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। ट्रेन संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस 23, 25 व 28 जून को नियमित समय पर चलने पर बोकारो पार करते समय खण्ड में लगभग 30 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी।
ट्रेन संख्या 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस 23 से 25 जून को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 68079/68080 भोजुडीह-चंद्रपुरा-भोजुडीह मेमू 23 व 29 को महुदा स्टेशन पर समाप्त व आरंभ होगी। इस दौरान महुदा-चंद्रपुरा खंड में इस ट्रेन की सेवा रद्द रहेगी।
बोकारो में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। रोलिंग ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और कुछ ट्रेनें रद्द या आंशिक रूप से रद्द हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी ट्रेन की जानकारी पहले से प्राप्त करें और यात्रा के दौरान किसी भी परेशानी से बचने के लिए तैयार रहें।