Jamshedpur Rath Yatra: जमशेदपुर के कदमा में भव्यता के साथ 27 जून को निकाली जाएगी जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा, तैयारियां जोरों पर
Jamshedpur: इस्कॉन कदमा एवं रथ संचालन समिति, जमशेदपुर के तत्वावधान में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई थी. इस माध्यम से सूचित किया गया कि भगवान श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की वार्षिक रथ यात्रा शुक्रवार 27 जून 2025 को शाम 3:00 बजे भक्ति, उल्लास एवं भव्यता के साथ निकाली जाएगी।
इस दिन भगवान श्री जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पे सवार होकर अपनी मौसी बड़ी गुंडिचा माता के मंदिर जाते हैं। रथ यात्रा की सभी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।
रथ यात्रा दोपहर 3 बजे इस्कॉन मंदिर, कदमा से प्रारंभ होकर एयरबेस कॉलोनी के सामने स्थित "ब्रह्मलोक धाम" से होते हुए कदमा मेन रोड, कदमा बाजार होते हुए रंकिनी मंदिर पर विश्राम लेगी। रथ यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व, प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विधि विधान से पूजा अर्चना आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं को भगवान का पवित्र भोग प्रदान किया जाएगा। इसके बाद, दोपहर 3:00 बजे महाआरती के साथ रथ यात्रा का शुभारंभ होगा।
यात्रा मार्ग में 4-5 प्रमुख स्थलों पर स्वर्ण ज्योति दीप के माध्यम से भगवान जगन्नाथ जी की विशेष महाआरती की जाएगी।
कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण:
• पूजा-अर्चना 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
• महाभोग (प्रसाद वितरण): 11:00 बजे से 2:00 बजे तक
• रथ यात्रा प्रारंभ: शुक्रवार, 27 जून 2025 को दोपहर 3:00 बजे
• यात्रा समापन स्थल: रंकिनी मंदिर, कदमा भव्य आरती
• भोग वितरण (समापन स्थल पर): सभी श्रद्धालुओं हेतु उपलब्ध
प्रेस वार्ता में रथ संचालन समिति के तारकेश्वर पंडित, वीणा महतो, संतोष गुप्ता, पी के धान, सुधाकर साह, ईश्वर चंद्र जायसवाल,रोहित सिंह आदि भारी संख्या में प्रभु भक्तगण उपस्थित थे।