• 2025-06-22

Tatanagar Eunuch Crackdown: टाटानगर स्टेशन पर किन्नरों के खिलाफ आरपीएफ की सख्ती, रोजाना पकड़े जा रहे दो-तीन किन्नर

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से जबरन पैसे वसूलने वाले किन्नरों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन दो से तीन किन्नरों को रेलवे अधिनियम के तहत हिरासत में लिया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टाटानगर स्टेशन पर लंबे समय से किन्नरों की गतिविधियों को लेकर यात्रियों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। ये किन्नर ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर यात्रियों को परेशान कर जबरदस्ती पैसे मांगते हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है।

यात्रियों की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ ने विशेष जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया। आरपीएफ की टीम रोजाना स्टेशन पर सघन जांच अभियान चला रही है। इसी क्रम में बीते कुछ दिनों से लगातार दो से तीन किन्नरों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 145 और 147 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और स्टेशन पर शांति बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। साथ ही यात्रियों से भी अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति या समूह उन्हें जबरन तंग करता है या अवैध रूप से पैसे मांगता है तो वे तुरंत आरपीएफ को सूचित करें।