Cyber Fraudsters Active In Ranchi: राजधानी रांची में साइबर ठग काफी सक्रिय हो गये हैं। बीते केवल 10 दिनों में ही ठगों ने अलग-अलग तरीकों से राजधानी वासियों को अपने जाल में फंसाया और करीब 20 लाख रुपये (19.56 लाख रुपये) की ठगी कर ली। ठगों ने युवकों से लेकर बुजुर्ग और महिला हर किसी को अपना शिकार बनाया।
इनमें सबसे बड़ी ठगी रांची के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ हुई है। साइबर ठगों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपने जाल में फंसा कर उनसे 13 लाख रुपये की ठगी कर ली। सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर एनालिस्ट के तौर पर रांची में रहकर वर्क फॉर होम काम करते हैं।
काम के दौरान ही उनके मोबाइल पर एक लिंक आया। लिंक में पार्ट टाइम जॉब ऑफर था। इसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इसके बाद फर्जी वेबसाइट के जरिये साइबर अपराधियों ने उन्हें टास्क देना शुरू किया। फिर उन्हें टेलीग्राम ऐप से जोड़ दिया। साथ ही रुपये निवेश करने का लिंक भेजा। लिंक के माध्यम से छोटी रकम निवेश करने पर कुछ ही दिनों में राशि दोगुनी होकर अकाउंट में ट्रांसफर होने का मैसेज फर्जी वेबसाइट पर दिखने लगा।
इसके बाद विश्वास होने पर इंजीनियर ने ज्यादा रकम निवेश करना शुरू कर दिया। इस तरह उसने 13 लाख रुपये निवेश कर दिये। लेकिन जब उन्हें उसके बदले पैसे अकाउंट में वापस नहीं आये और फर्जी वेबसाइट भी बंद हो गया तब उन्हें अहसास हुआ कि वे साइबर फ्रॉड के शिकार हो गये हैं।
साइबर अपराधियों ने चुटिया थाना क्षेत्र के काली मंदिर गली में किराये के मकान में रहने वाले 26 वर्षीय राजू कुमार का एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में फंसाकर एकाउंट से 14,742 रुपये निकाल लिये। इसके अलावा भी कई अन्य मामलों में साइबर ठगी की घटनाएं सामने आई हैं।
साइबर अपराधियों द्वारा ठगी के इन सभी मामलों में पुलिस और साइबर सेल प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रांची में साइबर ठग सक्रिय हो गये हैं और लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी कर रहे हैं। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे साइबर ठगी से सावधान रहें और किसी भी अनजान लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें। साथ ही अपने अकाउंट की जानकारी नियमित रूप से जांचते रहें।