Giridih Police Station: गिरिडीह: निमियाँघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत इसरी बाजार-अरगाघाट रोड से 27/28 मई 2025 की रात को चोरी हुई यामाहा मोटरसाइकिल (पंजीयन संख्या WB-58E-3251) की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देशानुसार डुमरी अंचल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई।
अनुसंधान के क्रम में इस चोरी कांड में संलिप्त दो आरोपियों शंकर कुमार तुरी (26 वर्ष) और सद्दाम अंसारी (26 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम सुरही, थाना नावाडीह, जिला बोकारो (झारखंड) को गिरफ्तार किया गया।
उनकी निशानदेही पर न केवल चोरी हुई यामाहा मोटरसाइकिल बरामद की गई, बल्कि दो अन्य पहले से चोरी की गई मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं।
दोनों आरोपियों को दिनांक 02 जून 2025 को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने अन्य सहयोगियों के नाम उजागर किए, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी।
इसी क्रम में 20 जून 2025 को इस गिरोह के एक अन्य सदस्य सहदुल अंसारी उर्फ राजू अंसारी (40 वर्ष), पिता इमामुद्दीन अंसारी उर्फ मादिन अंसारी, निवासी ग्राम सुरही, थाना नावाडीह, जिला बोकारो को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से पूर्व में चोरी की गई पाँच मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया।
अब तक कुल पांच मोटरसाइकिलें बरामद की जा चुकी हैं। गिरिडीह पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है और क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुआ है।