गोड्डा: स्वास्थ्य व्यवस्था की घोर लापरवाही ने एक मासूम बच्ची की जान ले ली। मामला गोड्डा से सामने आया है, जहां एक बच्ची छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने तुरंत 108 नंबर पर कॉल कर एम्बुलेंस मंगवाने की कोशिश की, लेकिन मदद पहुंचने में तीन घंटे लग गए।
हर बार फोन करने पर बस यही जवाब मिलता रहा – "थोड़ी देर में पहुंच रहे हैं", लेकिन इंतजार की वही “थोड़ी देर” बच्ची के जीवन पर भारी पड़ गई। इलाज के अभाव में मासूम ने मौके पर ही तड़पते हुए दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों और परिजनों में इस लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है। अब सवाल यह है कि आखिर कब तक एम्बुलेंस जैसी बुनियादी सुविधा में इस तरह की लापरवाहियां जान लेती रहेंगी?