आदित्यपुर: सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार के निर्देशन में गम्हरिया एवं आदित्यपुर थाना क्षेत्र में तंबाकू नियंत्रण को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। यह छापामारी सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम-2003 की धारा 4, 6ए, 6बी तथा पीईसीए 2019 के प्रावधानों के तहत की गई।
अभियान के तहत एफएसओ अदिति सिंह और जिला परामर्शी अशोक यादव के नेतृत्व में गठित जिला छापामारी टीम ने कुल 17 दुकानों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान चार दुकानों में कानून का उल्लंघन पाया गया, जिस पर कुल 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इस कार्रवाई के दौरान जिला परामर्शी अशोक यादव ने सभी दुकानदारों को झारखंड कोटपा संशोधन अधिनियम 2021 के अंतर्गत किए गए नए प्रावधानों की जानकारी दी और नियमों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की।