Jamshedpur Sidhgora Drug Addiction Campaign: जमशेदपुर सिदगोड़ा थाना के पुलिस और मेराकी ट्रस्ट ने संजूक्त रूप से नशा मुक्ति के खिलाफ विभिन्न क्षेत्रों में निकाला जागरूकता अभियान।
नशा मुक्ति के खिलाफ सिदगोड़ा थाना के पुलिस और मेराकी संस्था के टीम ने संजूक्त रूप से आज विभिन्न इलाके में नशा मुक्ति के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया, ताकि लोग और युवा वर्ग इससे दूर रहें।.मैं बता दूँ इससे पूर्व भी सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में नशा मुक्ति के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया था,इस अभियान में कई लोग शामिल हुए थें।
मेराकी संस्था के सचिव रीता पात्रों ने कहा की हमलोग लगातार नशा मुक्ति के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहें हैं, ताकि लोग नशा से दूर रहें।
.सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी ने कहा कि नशा के खिलाफ पिछले 1 सालों से हमलोग लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रहे हैं, ताकि लोग नशा से दूर रहे, नशा एक खतरनाक बीमारी है जिसको एक बार लग जाए उसका जीवन बर्बाद है।. मीराकी संस्था की पूरी टीम के सहयोग से हमलोग इस तरह की अभियान लगातार चला रहे हैं।