• 2025-06-20

MLA Sabita Mahato: दर्दनाक सड़क हादसा,बंगाल में 9 लोगों की मौत पर विधायक सविता महतो ने जताया शोक

MLA Sabita Mahato: पश्चिम बंगाल में एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलाईटाड़ गांव के महतो टोला के निवासी थे। ये लोग एक बारात में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के बलरामपुर स्थित अदाबना गांव गए थे। वापसी के दौरान झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर स्थित नामशोल के पास उनकी गाड़ी एक तेज रफ्तार ट्रेलर से टकरा गई, जिससे मौके पर ही सभी 9 लोगों की मौत हो गई।
इचागढ़ विधायक सविता महतो ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने बागल के जिला प्रशासन से बात कर 7 एंबुलेंस से सभी शवों को बंगाल से सरायकेला मंगवाया। विधायक सविता महतो ने कहा कि वह कैबिनेट की बैठक में रांची थीं, जिसकी वजह से पीड़ित परिवार से मिलने नहीं जा सकीं। उन्होंने कहा कि वह सरकार से पीड़ित परिवार को हर संभव राहत दिलाने के साथ मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगी और पीड़ित परिवार के साथ सरकार खड़ी है। विधायक कल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचेंगी।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है। नीमडीह थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के बाद नीमडीह लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान बीरु महतो, बांका उर्फ चंद्रमोहन महतो, अजय महतो, विजय महतो, सपन महतो, गुरुपद महतो, शशांक महतो, चितरंजन महतो और मुंडा उर्फ कृष्णा महतो के रूप में हुई है। सभी मृतक एक ही गांव के निवासी थे, जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह हादसा बहुत ही दर्दनाक है और इससे प्रभावित परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। इचागढ़ विधायक सविता महतो ने पीड़ित परिवारों को राहत दिलाने का आश्वासन दिया है और सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। इस हादसे की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी¹।