• 2025-06-20

Monsoon Trade Fair: सिंहभूम चैम्बर का मानसून टेड फेयर की तैयारियां पूर्ण,21 एवं 22 जून को चैम्बर भवन में होगा आयोजित

Monsoon Trade Fair: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 75वें प्लेटिनम जुबिली के अंतर्गत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के श्रृंखता के अंतर्गत महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये बहुप्रतीक्षित मानसून टेड फेयर की तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस संदर्भ में जानकारी देेते हुये चैम्बर के उपाध्यक्ष टेªड एंड कॉमर्स अनिल मोदी ने बताया कि चैम्बर सदैव उद्योग एवं व्यापार को प्रोत्साहित करने हेतु कृत संकल्प रहा है।

यही कारण है कि चैम्बर की पहुंच शहर की बड़ी कंपनियों से लेकर घर में बैठकर अपना व्यवसाय चला रही महिलाओं तक है। ऐसी महिलायें जिनके हाथों में हुनर है एवं व्यापार हेतु विजन है परंतु उन्हें उचित मंच की तलाश है। ऐसी सभी महिलाओं को व्यापक बाजार, मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य चैम्बर द्वारा आगामी 21 एवं 22 जून को चैम्बर भवन के सभागारों में मानसून टेड फेयर का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में तकरीबन 50 महिला एवं पुरूष उद्यमी अपनी सहभागिता निभाकर अपने व्यवसाय को नई दिशा देने का काम करेंगे।  


उन्होंने बताया कि मेले में गृह सज्जा, परिधान, दवाईयां, औषधी, घरों में बनने वाले आचार पापड़, बेडशीट, चादर, अगरबत्ती, ज्वेलरी, भगवान की पोशाकें एवं अन्य गुूणवत्तापूर्ण चीजें एक ही छत के नीचे लोगों को किफायती दामों पर मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि लोगों के उत्साह को देखते हुये यह प्रतीत हो रहा है कि यह आयोजन सफलतम आयोजन सिद्ध होगा।

चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि प्लेटिनम जुबिली समारोह के तहत महिला उद्यमिता के साथ स्थानीय व्यापार एवं उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित यह मानसून टेड फेयर का एक अलग रूप होगा। जिसका उद्घाटन शनिवार, 21 जून को को पूर्वाह्न 11.30 बजे झारखण्ड सरकार के माननीय मंत्री राजस्व, पंजीकरण एवं भूमि सुधार तथा परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ईचागढ़ की माननीय विधायक श्रीमती सविता महतो एवं जुगसलाई के विधायक श्री मंगल कालिंदी के द्वारा किया जायेगा। उद्घाटन के अवसर पर चैम्बर के पूर्व अध्यक्षगणों को भी आमंत्रित किया गया है। रविवार, 22 जून को भी कोल्हान के अन्य विधायक एवं गणमान्य लोगोें को मेला भ्रमण हेतु आमंत्रित किया गया है।

टेड फेयर की संयोजक श्रीमती सुमन नागेलिया ने बताया कि टेड फेयर में जमशेदपुर एवं रांची के अलावा दूसरे राज्यों पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार के भी स्टॉल होल्डर्स ने अपने स्टॉल आरक्षित करवाये हैं जो चैम्बर के टेड फेयर की लोकप्रियता को दर्शाता है।

सचिव भरत मकानी ने जानकारी दी कि मानसून टेड फेयर पूरी तरह निःशुल्क है जिसमें चैम्बर सदस्यों के अलावा जमशेदपुर के आम नागरिक भी आमत्रित हैं। टेड फेयर का समय पूर्वाह्न 11.00 से संध्या 8.30 बजे तक रहेगा।  
 
मानसून टेड फेयर की तैयारियों में मेला संयोजक श्रीमती सुमन नागेलिया एवं चैम्बर के अन्य पदाधिकारीगण मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनिल रिंगसिया ने सभी चैम्बर सदस्यों के साथ जमशेदपुर के आम नागरिकों को इस मानसून टेड फेयर में अपने पसंद की चीजंे किफायती दामों पर खरीदारी कर इसका लाभ उठाने हेतु आमंत्रित किया है।