Jharkhand Murdering A Married Woman: गिरिडीह बिरनी प्रखण्ड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । जहाँ पति के द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है । मृतक की पहचान ग्राम पंचायत बलगो निवासी 23 वर्षीय गुलेशा खातून पति एनाउल अंसारी के रूप में हुई है ।
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को मृतक गुलेशा को उसके मायके चिरुडीह से लेकर आया था और किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद पति ने गुरुवार देर रात्रि को गुलेशा की बेरहमी से हत्या पति समेत परिजन फरार हो गए ।
बता दें कि मृतिका का एक पाँच महीने का दुधमुंहा पुत्र भी है । इधर पिता मृतिका के पिता शकूर अंसारी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है ।
घटना की सूचना मिलते ही भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस संबन्ध में ओपी प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि यह घटना प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रहा है ।
उन्होंने कहा लिखित आवेदन मिला है आरोइप्यों कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है । इधर घटना से मृतिका के मायके वालों का रोकर बुरा हाल है ।