• 2025-06-20

Saraikela DDC Update: सरायकेला,खरसावां जिले को मिली नई उप विकास आयुक्त, रीना हांसदा ने संभाला पदभार

शुक्रवार को रीना हांसदा ने सरायकेला-खरसावां जिले की 19वीं उप विकास आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त कार्यालय में उन्होंने निवर्तमान पदाधिकारी आशीष कुमार अग्रवाल से कार्यभार प्राप्त किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद रीना हांसदा ने कहा कि उनका उद्देश्य जिले के समावेशी विकास को गति देना है। उन्होंने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगी कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे और विकास की प्रक्रिया निरंतर सक्रिय बनी रहे।

समाहरणालय पहुंचने पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA) के कर्मियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों व कर्मियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि रीना हांसदा इससे पहले गुमला जिले में समेकित जनजातीय विकास परियोजना (आईटीडीए) की परियोजना निदेशक के रूप में कार्यरत थीं। वहां से उनका स्थानांतरण सरायकेला-खरसावां में उप विकास आयुक्त के पद पर हुआ है। उनके आगमन से जिले में प्रशासनिक गतिविधियों को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।


अगर आप इसे किसी विशेष फॉर्मेट (जैसे समाचार पोर्टल, सोशल मीडिया पोस्ट या प्रेस रिलीज़) में ढालना चाहें तो बता सकते हैं।