• 2025-06-20

Jamshedur Cyber Fraud: ऑनलाइन ट्रेडिंग और एजेंसी दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने तीन लोगों से की 52 लाख की ठगी

Jamshedpur: शहर में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामले में साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग और कोल्ड ड्रिंक एजेंसी दिलाने के नाम पर तीन लोगों से कुल 52 लाख रुपये की ठगी कर ली। तीनों पीड़ितों ने बिष्टुपुर साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पहला मामला कदमा निवासी रौशन कुमार का है, जिनसे साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 38.90 लाख रुपये की ठगी की। 21 अप्रैल को रौशन को व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया और ऑनलाइन ग्रुप में जोड़कर निवेश के लिए लगातार दबाव डाला गया। रौशन ने अलग-अलग किश्तों में रुपये दिए, लेकिन बाद में ठगों ने संपर्क तोड़ दिया।

दूसरा मामला मानगो निवासी अशोक मंडल से जुड़ा है, जिन्हें भी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर 9.10 लाख रुपये की ठगी की गई। दोनों मामलों में एक जैसी रणनीति अपनाई गई, हाई रिटर्न का लालच, बार-बार निवेश की मांग और अंत में ठगी।

तीसरे मामले में शहर के संजीव कपिल को कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी दिलाने के नाम पर करीब 3 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। संजीव ने ऑनलाइन एजेंसी के बारे में जानकारी ली थी, जिसके बाद एक ठग ने उनसे संपर्क कर जरूरी दस्तावेज और किस्तों में पैसे की मांग की। पैसा मिलने के बाद जब एजेंसी से जुड़े दस्तावेज नहीं मिले और ठग टालमटोल करने लगा, तब संजीव को ठगी का अहसास हुआ।

सभी मामलों में बिष्टुपुर साइबर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि वे किसी भी अनजान लिंक, कॉल या प्रस्ताव पर भरोसा न करें।

सावधानी ही बचाव है, साइबर पुलिस बार-बार अलर्ट कर रही है, लेकिन अपराधी हर बार नए तरीके से लोगों को फंसा रहे हैं।