सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड के तिलाईटाड़ गांव से गुरुवार को एक बोलेरो (संख्या JH 05 DB-7466) में सवार होकर नौ लोग बारात लेकर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर स्थित अदाबना गांव गए थे। शुक्रवार की सुबह लौटते वक्त सभी एक भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए
सुबह लगभग 7 बजे जब बोलेरो एनएच-18 पर झारखंड-बंगाल सीमा के पास नामशोल के समीप पहुंची, तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर (संख्या OD 09 V-9281) से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि ट्रेलर पलट गया और बोलेरो में सवार सभी नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान बीरु महतो (बोलेरो मालिक), बांका उर्फ चंद्रमोहन महतो, अजय महतो, विजय महतो, सपन महतो, गुरुपद महतो, शशांक महतो, चितरंजन महतो और मुंडा उर्फ कृष्णा महतो के रूप में हुई है। ये सभी नीमडीह थाना क्षेत्र के तिलाईटाड़ गांव स्थित महतो टोला के निवासी थे।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया अस्पताल भेजा गया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया है। एक ही गांव के नौ युवकों की असमय मौत से परिजन गहरे शोक में हैं और गांव में सन्नाटा पसरा है।
स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।