Jamshedpur Essay Competition: नितारा फाउंडेशन ने निबंध प्रतियोगिता का किया आयोजन, 230 बच्चों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, तीन समूहों में बंटे छात्र, 20 अप्रैल को होगा पुरस्कार वितरण समारोह
Jamshedpur Essay Competition: नितारा फाउंडेशन ने निबंध प्रतियोगिता का किया आयोजन, 230 बच्चों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, तीन समूहों में बंटे छात्र, 20 अप्रैल को होगा पुरस्कार वितरण समारोह
जमशेदपुर: नितारा फाउंडेशन के तत्वावधान में रायल किड्स स्कूल, छोटागोविंदपुर के प्रांगण में कक्षा 3 से 11 तक के विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 230 छात्रों ने भाग लिया, जिन्हें तीन समूह—ग्रुप A, B और C में बांटा गया. इसमें विवेक विद्यालय, रायल किड्स स्कूल, टेलको उर्दू मिडिल स्कूल, गुलमोहर स्कूल, वैली व्यू स्कूल और एसके पब्लिक स्कूल (सबुज संघ स्कूल) जैसे स्कूलों के छात्र शामिल थे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य डॉ. पारितोष सिंह थे, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया.
बच्चों में बढ़ रही साहित्यिक रुचि, रचनात्मकता को मिला मंच
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में नितारा फाउंडेशन की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही. संस्था की ओर से डॉ. पुष्पा कुमारी, कोमल कुमारी, रंजना शर्मा, रीता सिंह, अमिषा चौधरी और अन्य सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई. आयोजन के अंत में बताया गया कि भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 20 अप्रैल को आशिर्वाद भवन में किया जाएगा. यह आयोजन बच्चों की अभिव्यक्ति क्षमता और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है.