• 2025-04-14

Jamshedpur Jugsalai Youth Died In Accident: तेज रफ्तार बाइक हादसे में युवक की मौत, करीम सिटी कॉलेज का था छात्र

Meta Description

 amshedpur: सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोबो में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जुगसलाई थाना क्षेत्र के मिल्लतनगर निवासी जुनैद के रूप में हुई है।

 
जानकारी के अनुसार, जुनैद अपने दोस्तों के साथ बाइक से डोबो की ओर जा रहा था। बाइक तेज रफ्तार में थी, और अचानक गड्ढा नजर आने पर बाइक सवार ने ब्रेक मारी जिससे बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। हादसे में जुनैद सड़क पर गिर पड़ा और उसे गंभीर चोटें आईं।
 
घटना के तुरंत बाद उसके साथियों ने उसे टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
 
सूचना मिलने पर परिजन व अन्य लोग अस्पताल पहुंचे और दोस्तों से घटना की पूरी जानकारी ली। मृतक जुनैद करीम सिटी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और इसके साथ-साथ अस्थायी तौर पर काम भी करता था।