• 2025-06-18

Bagbera Jayanti Felicitation:अनुग्रह नारायण सिंह शिक्षण एवं सेवा संस्थान, बागबेड़ा कॉलोनी द्वारा आयोजित जयंती सह प्रतिभा सम्मान समारोह

बागबेड़ा कॉलोनी स्थित अनुग्रह नारायण सिंह शिक्षण एवं सेवा संस्थान में 18 जून को बिहार विभूति स्वर्गीय अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती के अवसर पर जयंती सह प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक श्री सरयू राय, इचागढ़ के पूर्व विधायक श्री अरविंद सिंह, संस्था के अध्यक्ष श्री अखिलेश्वर सिंह, महासचिव श्री सी.एस.पी. सिंह, सचिव डॉ. कविता परमार, संरक्षक मंडल के श्री कमलदेव सिंह, श्री अजय सिंह, श्री शिव शंकर सिंह, श्री सत्यम सिंह तथा श्री डी.के. मिश्रा द्वारा अनुग्रह बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।


डॉ. कविता परमार ने स्वागत भाषण व विषय प्रवेश प्रस्तुत करते हुए कहा कि संस्था का प्रमुख उद्देश्य बागबेड़ा क्षेत्र में शिक्षा के वातावरण को सुदृढ़ बनाना और विद्यार्थियों का समुचित मार्गदर्शन करना है।

संरक्षक श्री अरविंद सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थी केवल अच्छे अंकों के पीछे भागते हैं, जिससे वे अपनी संस्कृति व मूल्यों से विमुख हो जाते हैं। यह प्रवृत्ति समाज में नकारात्मकता को जन्म देती है।

मुख्य अतिथि श्री सरयू राय ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि जैसे आप सभी ने परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, उसी तरह अनुग्रह बाबू के आदर्शों – सादा जीवन व उच्च विचार – को आत्मसात कर एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर हों।

संस्थान के अध्यक्ष श्री अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि संस्था सदैव क्षेत्र के प्रतिभावान व जरूरतमंद छात्रों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।

अन्य अतिथियों – श्री अजय सिंह, श्री शिव शंकर सिंह, श्री कमलदेव सिंह व श्री सत्यम सिंह – ने संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था अपने कार्यों से लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है और क्षेत्रीय विकास में अहम भूमिका निभा रही है।


कार्यक्रम में महासचिव श्री सी.एस.पी. सिंह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर कक्षा 10वीं के 30 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही इस वर्ष से अनुग्रह नारायण सिंह सम्मान की शुरुआत की गई, जो विशाल सिंह एवं निहारिका सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में अनुग्रह बाबू के योगदान को याद करते हुए बागबेड़ा क्षेत्र के कई प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया। सम्मानित छात्रों में शामिल रहे:
श्रीजन कुमार ठाकुर, आयुषी कुमारी, प्रतिमा गोराई, प्रत्यूष कुमार, आदित्य कुमार, प्रशांत चौधरी, अंकित कुमार, कुसुम कुमारी, विनीत कुमार, हार्दिक प्रसाद, जय कुमार, अमर कुमार, शिप्रा सिंह, स्वाति मिश्रा, उत्कर्षिता, रिद्धि राज, युवराज कुमार साहू, दीपा सरदार, वर्षा कुमारी, संदीपा गोराई, ज्योति कुमारी महतो, काजल कुमारी सिंह, नीरज कुमार, सुनिधि चौहान, अंशु कुमार शर्मा, अंशुमन भगत, आरुषी कुमारी, सृष्टि सिंह।

कार्यक्रम का संचालन कुशलता पूर्वक किरण सिंह ने किया।

तेज बारिश के बावजूद सभागार में भारी भीड़ के बीच यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जो सराहना योग्य रहा।

इस आयोजन को सफल बनाने में रीता सिंह, पुष्पा सिंह, रामचंद्र सिंह, उमेश सिंह, दिनेश सिंह, दिग्विजय सिंह, श्रीराम सिंह, राजू सिंह, संदीप सिंह, राजेश सिंह सहित सभी समिति सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।