• 2025-06-18

Rojo Celebration Rajnagar: राजनगर के शहीद ग्राम मातकमबेड़ा में रोजो पर्व की धूम, सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सांसद ने ली सहभागिता

राजनगर : शहीद ग्राम मातकमबेड़ा में मंगलवार को वीर डीबा किशुन मेमोरियल सोसाइटी के तत्वावधान में पारंपरिक आदिवासी पर्व रोजो के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद डीबा सोरेन और किशुन मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पण के साथ हुई।

ग्रामीणों ने सांसद का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। ग्राम प्रधान पूर्ण चंद्र सोरेन ने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

सभा को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा कि रोजो पर्व झारखंड के प्रमुख पारंपरिक त्योहारों में से एक है, जो न सिर्फ प्रकृति और जीवनशैली से जुड़ा है बल्कि आदिवासी समाज की सांस्कृतिक समृद्धि और सामूहिक एकता का भी प्रतीक है।


पर्व के मौके पर महिला और पुरुष पारंपरिक मांदल की थाप पर थिरकते नज़र आए। आयोजन में झामुमो के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, कांग्रेस नेता कालीपद सोरेन, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष लालू हांसदा, केंद्रीय सदस्य बिशु हेंब्रम, मुखिया सलमा देवी सहित छूटाइ सोरेन, बुधराम मुर्मू, रेमो किस्कू, मंगल चंद्र, ईश्वर सोरेन, रामचंद्र मुर्मू, सोबेन बास्के, रमेश किस्कू, श्याम सुंदर टुडू, सुखलाल सोरेन और प्रदीप हांसदा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।