• 2025-06-17

Saraikela News: सरायकेला पहुँची झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति, अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

सरायकेला-खरसावां झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति ने सरायकेला परिसदन सभागार में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति रामचंद्र सिंह ने की, जबकि समिति सदस्य चंद्रदेव महतो भी उपस्थित रहे।

सरायकेला पहुँची झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति, अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

सरायकेला-खरसावां झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति ने सरायकेला परिसदन सभागार में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति रामचंद्र सिंह ने की, जबकि समिति सदस्य चंद्रदेव महतो भी उपस्थित रहे।

इस बैठक में जिला एवं प्रखंड स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में अनुकंपा नियुक्तियों, पेंशन मामलों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

सभापति रामचंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें और सभी विभाग अद्यतन रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराएं।


बैठक के दौरान स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, भवन निर्माण, शिक्षा, शहरी व ग्रामीण विकास, पथ निर्माण, सहकारिता, कृषि, निबंधन, कल्याण और जिला योजना सहित कई विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

साथ ही, पंजीकृत श्रमिकों की संख्या, कार्यस्थल पर मृत्यु व सामान्य मृत्यु के आंकड़े, तथा प्रवासी मजदूरों को दी जा रही सरकारी सहायता पर भी चर्चा की गई।

सभापति ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक तय समय सीमा के भीतर पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरायकेला-खरसावां औद्योगिक दृष्टि से सक्षम जिला है, इसलिए स्थानीय युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोज़गार से जोड़ा जाए, ताकि उन्हें पलायन न करना पड़े।


बैठक में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी (सरायकेला एवं चांडिल), सिविल सर्जन, श्रम अधीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ और सीओ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।