Jamshedpur: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाई गई है, इस प्रोफाइल में उपायुक्त की तस्वीर भी उपयोग की गई है, जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. प्रशासन की ओर से जिलेवासियों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
फ्रेंड रिक्वेस्ट या असामान्य मैसेज मिले तो सावधान
अगर किसी को इस फर्जी आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट प्राप्त होती है या कोई असामान्य संदेश आता है, तो उस आईडी को तत्काल रिपोर्ट कर ब्लॉक करें. विशेष रूप से यदि प्रोफाइल के माध्यम से कोई आर्थिक सहायता की मांग की जाए, तो ऐसी किसी मांग में शामिल न हों.
साइबर थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी
फेक फेसबुक प्रोफाइल के मामले को गंभीरता से लेते हुए, बिष्टुपुर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.उपायुक्त ने स्वयं इस विषय में साइबर सेल को जांच का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
जनता से अपील : जागरूक बनें, साइबर अपराध से बचें
प्रशासन ने दोहराया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अनधिकृत प्रोफाइल से सतर्क रहें. व्यक्तिगत जानकारी या लेन-देन से संबंधित अनुरोधों को सत्यापित किए बिना स्वीकार न करें.फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह अब सरकारी अधिकारियों की पहचान का दुरुपयोग कर जनता को ठगने के प्रयास कर रहे हैं