• 2025-04-13

Bokaro Crime: फल विक्रेता को दिनदहाड़े गोली मारकर नर्सिंग होम में छोड़ा, हमलावर फरार

Meta Description

बोकारो, 13 अप्रैल: बोकारो के सेक्टर-4 थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मी मार्केट में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े एक फल विक्रेता को गोली मार दी। चार पहिया वाहन से आए चार की संख्या में हमलावरों ने पहले युवक से उसका नाम पूछा और नाम की पुष्टि होते ही उसे पीटते हुए गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी उसे लेकर एक निजी नर्सिंग होम पहुंचे और घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।

 
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और पाया कि युवक लहूलुहान हालत में है। इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए चास के मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। गोली युवक के दाहिने कंधे में लगी है।
 
घायल युवक की पहचान विवेक के रूप में हुई है, जो पेशे से फल विक्रेता है। वह रोज की तरह सड़क किनारे फल बेच रहा था, तभी चार अज्ञात युवक कार से आए और उसे निशाना बनाया। हमलावरों की इस रहस्यमय हरकत ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
 
पुलिस घायल युवक से पूछताछ कर रही है और जांच में जुट गई है। बोकारो सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि हमलावरों की पहचान को लेकर कुछ इनपुट मिले हैं, लेकिन अनुसंधान के चलते फिलहाल विवरण सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि हमलावरों में से एक युवक भी गोली लगने से घायल हुआ है।
 
परिजनों में अनिल कुमार साव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे नर्सिंग होम पहुंचे, जहां युवक की हालत देखकर सन्न रह गए। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।