• 2025-06-17

Adityapur Encroachment Drive: आदित्यपुर नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण पर कसी लगाम, सात सदस्यीय टीम गठित

आदित्यपुर (सरायकेला-खरसावां): आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण, अवैध होर्डिंग और सड़क किनारे अवैध पार्किंग को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश की अगुवाई में एक सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इस टीम को चिन्हित स्थलों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का जिम्मा सौंपा गया है।
गठित टीम में नगर प्रबंधक रवि भारती को अध्यक्ष बनाया गया है। अन्य सदस्यों में राजस्व निरीक्षक अनुराग रंजन, अमन कुमार, अभिषेक कुमार, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर शिवनाथ कुमार, विधि सहायक रंजीत कुमार और होम गार्ड मुकेश कुमार शामिल हैं।

प्रशासक रवि प्रकाश ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कई स्थानों पर सड़क, नाली और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे किए गए हैं। इसके अलावा बगैर अनुमति के होर्डिंग लगाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इन सब पर लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग किनारे भी अवैध पार्किंग और दुकानों का निर्माण हुआ है। चिन्हित स्थलों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जाएगा।