• 2025-06-16

Jharkhand: हेमंत सरकार पर बरसे मरांडी: कहा- आपकी चुप्पी आपकी कमजोरी दर्शाती है

झारखंड में आईपीएस अधिकारियों के तबादले और पदस्थापन को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने डीजीपी अनुराग गुप्ता को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कई गंभीर सवाल पूछे हैं।
बाबूलाल मरांडी ने कहा, अनुराग गुप्ता अब न तो अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी हैं, न ही उन्हें निलंबित किया जा सकता है, और न ही उन पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई लागू होती है। ना ही उन्हें वेतन मिल रहा है कि मुख्यमंत्री उनका वेतन रोकने की बात करें। इसके बावजूद, पुलिस विभाग के सभी बड़े फैसले वही कर रहे हैं। सिपाहियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग तक की प्रक्रिया लेन-देन के जरिए हो रही है। कोई जानकारी न दे तो हमें फोन कर लीजिए, पूरी सच्चाई सामने रख देंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि 10 जून को आठ आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी पद पर बैठे एक गैर-मान्य अधिकारी ने अवैध तरीके से अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया। इसमें चौंकने जैसा कुछ नहीं है। जिस व्यक्ति का नाम UPSC की सूची में नहीं है, जिसने न मुख्यमंत्री की स्वीकृति ली और न ही कोई कानूनी अधिकार रखते हुए ये सब किया — अब गृह विभाग ने उसी आदेश को रद्द कर उससे स्पष्टीकरण मांगा है।

बाबूलाल ने सवाल उठाया, मुख्यमंत्री जी, क्या यह सब आपकी समझ में नहीं आ रहा या फिर आप जानबूझकर चुप हैं? आपकी खामोशी आपकी कमजोरी को उजागर करती है। या तो आपको जानकारी नहीं है, या फिर आप इस पद की जिम्मेदारी उठाने में असमर्थ हैं, या फिर आप स्वयं इन हालातों के लिए जिम्मेदार हैं।

उन्होंने यह भी कहा, झारखंड में कुछ अधिकारी अब संविधान के बजाय सत्ता और नेटवर्किंग के दम पर काम कर रहे हैं — यह बात किसी से छिपी नहीं है।