कदमा और टेल्को समेत जमशेदपुर के कई थाना क्षेत्रों में खुद को फर्जी विजिलेंस या सीबीआई अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करने वाले जयंत कुमार जायसवाल को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। आरोपी विशेष रूप से महिलाओं को धमकाकर उनसे लाखों रुपये के गहने ऐंठता था।
पुलिस पूछताछ में जयंत ने खुलासा किया कि उसने आईपीएल में सट्टेबाजी में भारी नुकसान उठाने के बाद ठगी की राह पकड़ ली। वह देशभर में घूमकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता रहा। चूंकि वह जमशेदपुर का निवासी नहीं था, इसलिए उसकी पहचान में पुलिस को समय लगा।
जयंत सीधे घरों में घुसकर महिलाओं को डरा-धमकाकर खुद को उच्च अधिकारी बताता और फिर कीमती आभूषण लेकर फरार हो जाता था। पुलिस अब उसे जमशेदपुर लेकर आ रही है और उससे पूछताछ कर रही है, ताकि यह जान सके कि उसने और किन स्थानों पर ऐसी घटनाएं की हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से कई अन्य मामलों का भी पर्दाफाश होगा।