• 2025-06-16

Palamu News: पलामू जिले में दर्दनाक हादसा, कुएं में उतरे पिता-पुत्र की मौत

झारखंड के पलामू जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सहरिया गांव में सोमवार सुबह लगभग 7:30 बजे एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई। जानकारी के अनुसार, गांव के एक कुंए में गिरे लोटा को निकालने के प्रयास में पिता और पुत्र की जान चली गई।
दोनों कुएं में उतर गए थे, लेकिन वापस नहीं लौट सके। जब घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने किसी तरह दोनों के शव को बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
 
सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।