• 2025-06-15

Seraikela Network Issue: नेटवर्क समस्या को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव का फूटा गुस्सा, बीएसएनएल पर लगाया गंभीर आरोप

Seraikela: खरसावां क्षेत्र में लगातार खराब नेटवर्क और संचार सेवाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने बीएसएनएल अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीएसएनएल पदाधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे भारत सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। उदय सिंहदेव ने चेतावनी दी कि अगर बीएसएनएल अधिकारी जल्द से जल्द नेटवर्क की समस्या का समाधान नहीं करते हैं, तो भाजपा बाध्य होकर आंदोलन करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यक हुआ तो सरायकेला स्थित बीएसएनएल कार्यालय की तालाबंदी की जाएगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि बीएसएनएल के कुछ कर्मचारी निजी एजेंसियों से पैसे लेकर जानबूझकर खरसावां समेत अन्य क्षेत्रों में नेटवर्क बंद करवा देते हैं, ताकि बीएसएनएल के ग्राहक अपना नंबर पोर्ट करा कर अन्य निजी कंपनियों जैसे एयरटेल या जिओ में चले जाएं।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि वे इस पूरे प्रकरण की जानकारी जल्द ही केंद्रीय दूर संचार मंत्री को देंगे। उन्होंने बताया कि इस विषय में कई बार जमशेदपुर टेलीकॉम के महाप्रबंधक को फोन करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।