• 2025-06-15

Dhanbad News: अस्पताल में इलाज नहीं मिला तो भड़के परिजन, सिविल सर्जन की पहल पर शुरू हुआ उपचार

धनबाद: शनिवार को सदर अस्पताल में इलाज न मिलने से नाराज मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वासेपुर गुलजारबाग निवासी शाबीर शेख की तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिजन उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में लगभग एक घंटे तक उन्हें इधर-उधर भेजा गया और कोई जांच नहीं की गई। बाद में एक स्वास्थ्यकर्मी ने यह कहकर मरीज को एसएनएमएमसीएच रेफर करने की बात कही कि अस्पताल में उस समय कोई फिजिशियन मौजूद नहीं है। इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल परिसर में विरोध जताया।

सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ. चंद्रभानु प्रतापन मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल मरीज का इलाज शुरू करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद शाबीर शेख को एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया।