Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस ने शहर में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है। अपराध और अपराधियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाते हुए पुलिस ने अब तक 33 एफआईआर दर्ज कर 48 अवैध हथियार जब्त किए हैं। वहीं, 77 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
शहर में हाल के दिनों में छिनतई की घटनाएं बढ़ी थीं, जिसे लेकर पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए 85 प्रतिशत मामलों को सुलझा लिया है। इस क्रम में अंतर्राज्यीय छिनतई गैंग के 7 अपराधियों को पकड़ा गया है, जबकि छिनतई में शामिल अन्य 5 लोगों को भी सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि जमशेदपुर पुलिस अब किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शने के मूड में नहीं है। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अपराधी या तो सुधर जाएं या फिर पुलिस उन्हें सुधार देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी लोग आपराधिक घटनाओं को संरक्षण देते हैं, उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिटी एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि जमशेदपुर को हर हाल में अपराध मुक्त शहर बनाना ही पुलिस का लक्ष्य है, और इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।