• 2025-06-14

Jagannathpur Temple In Ranchi: रांची के जगन्नाथपुर मंदिर में रथयात्रा मेला की तैयारियां शुरू

Jagannathpur Temple In Ranchi: रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर में आयोजित होनेवाले रथयात्रा मेला की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मेले की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए शुक्रवार को जगन्नाथपुर थाना परिसर में निविदा निकाली गई। इसमें सबसे अधिक बोली लगाने वाले आरएस इंटर प्राइजेज, मिदनापुर को टेंडर दिया गया।
आरएस इंटर प्राइजेज एजेंसी के संचालक राजेश चंद्रा की ओर से 51 लाख 51 हजार की बोली लगाई गई। इस बार सात एजेंसियों ने निविदा डाली थी। जानकारी के अनुसार, इस साल पिछले साल के मुकाबले कम बोली लगी है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि कम बोली क्यों लगी है, यह समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि इस साल उन्होंने कंपनियों के लिए कई शर्तें रखी हैं, जैसे कि छोटे-छोटे दुकानदारों से कम पैसे लेने के लिए कहा गया है। वहीं, परंपरागत उत्पाद बेचने वाले छोटे दुकानदारों और चटाई-दरी बिछाकर दुकान आदि लगाने वालों से भी कम राशि लेने के लिए कहा गया है।

मेले में सुरक्षा की जिम्मेदारी वीएसएफ (VSF) को दी गई है। उन्होंने लाठी बल के लिए 875 रुपये प्रति व्यक्ति और बंदूकधारी के लिए 1775 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से निविदा डाली थी। उनके अलावा दो और एजेंसियों ने भी निविदा डाली थी। मंदिर ट्रस्ट द्वारा जल्द ही निविदा की शर्त आदि के साथ दोनों एजेंसियों को कागजात सौंप दिए जाएंगे।

मेले की तैयारी जोरों पर है। ट्रस्ट के सदस्य और अन्य अधिकारी मेले के आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं।