• 2025-06-14

Jamshedpur Sakchi: साकची थाना गेट पर हंगामा मामले में 20 भाजपा नेता समेत 60 पर केस, घातक हथियार से लैस होकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप

Jamshedpur: साकची थाना गेट के समक्ष हुए विरोध-प्रदर्शन के मामले में 20 भाजपा नेताओं समेत 60 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा के बयान पर यह केस दर्ज किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, बिना अनुमति के प्रदर्शनकारियों ने टाटा मैजिक वाहन (जेएच05-एजेड-3986) पर लाउडस्पीकर लगाकर बैनर-तख्ती और घातक हरवे-हथियार के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान थाना गेट पर लगा सूचना बोर्ड फाड़ दिया गया. बैनर में थाना परिसर के अंदर अलग-अलग कार्यालयों की जानकारी थी. भीड़ ने थाना गेट और बिष्टुपुर-साकची मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर सरकारी कार्य में बाधा डाली. पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की भी बात सामने आयी है. पुलिस के अनुसार, काशीडीह में सरस्वती पूजा के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद में चार लोगों को जेल भेजा गया था. इनमें से एक पक्ष के समर्थन में भाजपा नेता अमित अग्रवाल पैरवी कर रहे थे. जब उनकी मांग नहीं मानी गयी, तो उन्होंने 12 जून को विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व किया.


इस मामले में भाजपा नेता अमित अग्रवाल (साकची), राकेश सिंह (टेल्को), सौरभ श्रीवास्तव (बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती), द्विपील विश्वास (कदमा शास्त्रीनगर), शशांक शेखर (सोनारी), कंचन दत्ता (बारीडीह), सौरभ कुमार (साकची), सौरभ कर्मकार (साकची पलंग मार्केट), मोंटी अग्रवाल (साकची), सुमित श्रीवास्तव (बारीडीह), राहुल कुमार हिन्दू (उलीडीह), कौप्टव राय (सिदगोड़ा), सुशील पांडेय (मानगो), अमित सिंह परमार (टेल्को), गुड्डू सिंह (बारीडीह), बंटी सिंह (बारीडीह), नवजोत सिंह सोहेल (टिनप्लेट), अभिषेक श्रीवास्तव, रितेश झा (बर्मामाइंस रुई पहाड़ी), दिलीप पासवान (भालूबासा जम्बो टावर के पास), प्रकाश दूबे (सहारा सिटी, आरआइटी) समेत 50 से 60 अन्य के खिलाफ घातक हरवे हथियार से लैश होकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है. मालूम हो कि गुरुवार को जन सुविधा मंच के बैनर तले काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने साकची थाना गेट के समक्ष प्रदर्शन किया था.