• 2025-06-13

Jharkhand Chakulia News: झारखंड चाकुलिया में बीबी नहीं मिली तो ससुराल से साली को घर ले भागा जीजा

Jharkhand Chakulia News: चाकुलिया के मिस्त्रीपाड़ा निवासी मंगलदीप दास के घर पर शुक्रवार को करीब एक दर्जन बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया। इस दौरान घर में तोड़फोड़ की गई और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।
मारपीट और हंगामे के कारण बिरसा चौक के समीप सड़क करीब आधे घंटे तक जाम हो गई।
घटना का कारण यह बताया जा रहा है कि मंगलदीप दास ने अपनी साली को बिना जानकारी दिए अपने घर ले आया था, जिससे ससुराल पक्ष के लोग नाराज थे। इसी नाराजगी के चलते घाटशिला के युवक चाकुलिया पहुंचे और मंगलदीप के घर पर हमला कर दिया।
हमलावर युवकों ने मंगलदीप के घर का दरवाजा खटखटाया और गेट खोलने में विलंब होने पर उनका आक्रोश और बढ़ गया। गेट खोलते ही उन्होंने मंगलदीप पर हमला कर दिया और घर में तोड़फोड़ की। इस दौरान पुरुषों के साथ मारपीट और महिलाओं से दुर्व्यवहार किया गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद एएसआई किशुन तिरु और बृजेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। कई आरोपित युवकों को पुलिस जीप में बिठाकर थाने ले गई। मंगलदीप की पत्नी पूर्णिमा दास ने चाकुलिया थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा है, जिसमें उन्होंने हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

आरोपियों में घाटशिला निवासी रंजन दास, देवांजन दास, मनोरंजन दास, राजा दास, अमित दास समेत कुल 15 लोग शामिल हैं। आरोप है कि उन्होंने तलवार, चाकू, डंडा आदि से हमला किया और घर में तोड़फोड़ की।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।