• 2025-06-13

Saraikela- Kharsawan Deputy Commissioner: सरायकेला- खरसावां उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह के निर्देश पर सुदूरवर्ती प्रखंड कुकड़ू में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन

Saraikela- Kharsawan Deputy Commissioner: सरायकेला- खरसावां उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह के निर्देश पर सुदूरवर्ती प्रखंड कुकड़ू में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ईचागढ़ विधायक सविता महतो शामिल हुई. जनता दरबार के माध्यम से सरकार के कई जनकल्याणकारी योजनाओं का स्टॉल लगाकर स्थानीय ग्रामीणों को ऑन द स्पॉट समाधान दिया गया.
साथ ही कइयों से आवेदन प्राप्त किए गए. आपको बता दें कि कुकड़ू प्रखंड में इतने बड़े पैमाने पर पहली बार जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
अपने बीच जिले के आलाधिकारियों को देख स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया. लोगों ने खुलकर अपनी समस्याओं से उपायुक्त एवं विधायक को अवगत कराया. उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि नियमित रूप से इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे. जो भी जरूरी समस्याएं सामने आए हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

वहीं विधायक ने कहा कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि सरकार के निर्देश पर उपयुक्त ने जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान की पहल की है. उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे.

मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, परियोजना निदेशक IDTA जयवर्धन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, सिविल सर्जन अजय कुमार सिन्हा, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार महतो सहित अनुमंडल एवं प्रखंड के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया. उसके बाद विधायक एवं डीसी ने कुकड़ू हाट एवं तिरुलडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया एवं संसाधनों का मुआयना कर संबंधित पदाधिकारी को बेहतर तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया.