जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सिटी एसपी कुमार शुभाशीष के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान चंदन कुमार पांडेय उर्फ अमित कुमार एवं रवि रंजन चौधरी उर्फ विष्णु कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के निवासी हैं, परंतु वर्तमान में सरायकेला-खरसावां के आदित्यपुर-2 में रह रहे थे।
पुलिस ने खरकई रोड से रिगल चौक की ओर जा रही एक बाइक को जांच के लिए रोका, जिसमें दोनों युवक एक सफेद बोरे में कार्टून लेकर जा रहे थे। तलाशी में उनके पास से Wincerex कफ सिरप की 115 बोतलें और Nitrosun 10 की 90 गोलियां बरामद की गईं। साथ ही, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
आगे की पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि बिष्टुपुर के शिव कूरियर सर्विस में और भी नशीली दवाइयां रखी गई हैं। इसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर वहां से Wincerex कफ सिरप की 360 बोतलें जब्त कीं। औषधि निरीक्षक द्वारा की गई जांच में यह पुष्टि हुई कि ये दवाइयां प्रतिबंधित और नशीली हैं।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही, पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
यह कार्रवाई शहर में नशे के बढ़ते कारोबार पर एक करारा प्रहार मानी जा रही है।