• 2025-04-12

TMH News: बारीडीह और सिदगोड़ा डिस्पेंसरी अब होंगे बंद

Meta Description

Jamshedpur: ट्यूब डिवीजन डिस्पेंसरी बंद करने के बाद टाटा स्टील प्रबंधन अब बारीडीह और सिदगोड़ा डिस्पेंसरी बंद करने की तैयारी में है।  इस संबंध में प्रबंधन ने टाटा वर्कर्स यूनियन को प्रस्ताव भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक इन डिस्पेंसरी को बंद कर टिंपलेट हॉस्पिटल को विस्तार करने की योजना है। हालांकि स्थानीय कर्मचारियों और सेवानिवृत कर्मचारी पहले से ही ट्यूब डिस्पेंसरी बंद होने पर काफी परेशान है। 

 

ऐसे में बारीडीह और सिदगोड़ा डिस्पेंसरी के बंद होने पर परेशानी और बढ़ेगी। बारीडीह और सिदगोड़ा के आस पास के लोग अब या तो टीएमएच या टिंपलेट हॉस्पिटल पर निर्भर हो जाएंगे। कभी सुपर डिस्पेंसरी के तौर पर गिनी जाने वाली बारीडीह डिस्पेंसरी अब दवा की कमी जैसे समस्या से जूझ रही है। इस डिस्पेंसरी के बंद होने से करीब 5 डॉक्टर, 6 नर्स, 4 फार्मासिस्ट, 8 सुरक्षाकर्मी, 6 ग्राउंड स्टाफ सहित 29 कर्मचारी प्रभावित होंगे।