• 2025-06-12

Protest At The District Headquarters: 60 वर्ष की सेवा और समान काम के बदले समान वेतन सहित अन्य मांग को लेकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर दिया धारणा

Protest At The District Headquarters: सरायकेला: झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर संघ की जिला इकाई की ओर से गुरुवार को अपने पूर्व प्रायोजित आंदोलन कार्यक्रम के तहत जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धारणा प्रदर्शन का आयोजन किया.

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष संतोष मुखी ने बताया कि राज्य में आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए बनाई गई नियमावली में संघ की मांग को समाहित नहीं किया गया है और ना ही कर्मचारियों के हित का ध्यान रखा गया है.
कहा कि नियमावली के अनुसार किसी भी कर्मी की सेवा काल को अधिकतम 5 वर्ष रखा गया है जिससे आउटसोर्सिंग कर्मियों की सेवा असुरक्षित हो गया है.साथ ही भविष्य में सरकार से किसी भी प्रकार के लाभ के लिए कोई दावा नहीं किए जाने का शपथ पत्र देने का प्रावधान किया गया है जो कि कर्मचारियों के मौलिक अधिकार का हनन है.
कहा कि संघ की ओर से सरकार से नियमावली में समान काम के बदले समान वेतन,60 वर्ष तक की सेवा,मध्यप्रदेश सरकार की तर्ज पर राज्य के सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को ठेका प्रथा से मुक्त करते हुए संबंधित विभाग में संविदा के आधार पर समायोजित करने एवं राज्य के सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के कार्यरत विभाग में कर्मियों का पद स्वीकृत करने की मांग की गई है.मांग के पूरा नहीं होने पर संघ ने चरणबद्ध आंदोलन का रुख अख्तियार किया है.
इसके तहत 9,10 व 11 जून को सभी कर्मियों ने कला बिल्ला लगाकर कार्य किया,11 जून को संध्या 6 बजे से जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला गया,12 जून को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धारणा प्रदर्शन एवं 15 जून को रांची के मोहराबादी मैदान में एक दिवसीय महाधारणा का आयोजन किया जाएगा.मौके पर शंभू महतो,मोंटी मोहंती,प्रदीप महतो,धर्मदेव यादव,हेमंत कुमार,तारा रानी,झुमा नंदी एवं पवन महतो सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.