आदित्यपुर: 23 अप्रैल को आदित्यपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र फेज-6 में स्थित खेतान अजिंक्या कंपनी से अज्ञात अपराधियों ने जालसाजी कर करीब 18 लाख 3 हजार 706 रुपये मूल्य के 6572.490 किलोग्राम एल्यूमिनियम एंगल की चोरी कर ली थी। अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए नकली कागजात, फर्जी वाहन नंबर प्लेट, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड का उपयोग किया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) समीर कुमार सवैया की अगुवाई में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी तबरेज खान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि यह एक अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़ा मामला है, जिसकी गतिविधियाँ उत्तर प्रदेश और बिहार तक फैली हुई हैं। चोरी में प्रयुक्त आईसर ट्रक (रजिस्ट्रेशन संख्या UP61T8647) और खेतान ब्रांड का 337.50 किलो एल्यूमिनियम एंगल पहले ही बरामद किया जा चुका है।
गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ असम, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी कई मामले दर्ज हैं। वर्तमान में अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी दल में एसडीपीओ समीर सवैया, थाना प्रभारी विनोद तिर्की, अनुसंधानकर्ता निरंजन कुमार, रामरेखा पासवान, विपुल कुमार ओझा और तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे।